जैफ बेजोस एक अमेरिकी उद्यमी हैं, जो विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वे विश्वविख्यात अमेजन.कॉम के संस्थापक अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अमेजन.कॉम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हैं। 1986 में स्नातक करने के बाद उन्होंने कुछ दिन वॉल स्ट्रीट में कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में काम किया। 1994 तक विविध कार्य करने के बाद उन्होंने अमेजन.कॉम की स्थापना की, जो आज विश्व की सबसे प्रमुख रिटेल कंपनी बन गई है और पूरे बाजार के एक बड़े हिस्से पर उसकी दावेदारी है।वर्ष 2015 में कंपनी ने अमेजन प्राइम मेंबरशिप की शुरुआत की, जिससे कंपनी को नई ऊँचाई मिली । ग्राहक संतुष्टि को अहमियत देनेवाली अमेजन के संस्थापक बेजोस के पास अमेजन के 7.5 करोड़ से ज्यादा शेयर हैं । कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते जहाँ ज्यादातर कंपनियाँ घाटे में चली गईं, वहीं अमेजन का कारोबार तेजी से बढ़ा। इसको वजह से बेजोस की संपत्ति में भी बढ़ोतरी हुई।जैफ बेजोस नवाचारी हैं। वे मानते हैं कि सफल होने के लिए आपको भविष्य में झाँककर जानना होगा कि आगे क्या करना है। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए. आई.) के क्षेत्र में नए अनुसंधान किए हैं। उनका दर्शन है--कड़ी मेहनत करो, आनंद करो और इतिहास बनाओ। ऐसा ही एक इतिहास उन्होंने तब बनाया, जब 20 जुलाई, 2021 को अपने भाई मार्क बेजोस के साथ उन्होंने अंतरिक्ष की उड़ान भरी और लगभग दस मिनट तक वहाँ रहे। उद्यमिता, परिश्रम, टीमवर्क और कर्मठता के प्रतीक जैफ बेजोस और उनकी सक्सेस स्टोरी का प्रतीक अमेजन.कॉम की प्रेरक जीवनी, जो हर पाठक में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगी।